सोनू कुमार सिंह/दुर्गावती
दुर्गावती।स्थानीय थाने की पुलिस ने बीते रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 10.500 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के भेलमा गांव निवासी बजरंगी पासवान का पुत्र आलोक रंजन कुमार उर्फ कल्लू राम के रूप में की गई है. बरामद किए गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 5 लाख 25 हजार रुपए की आंकी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी क्रम में कुदरा से वाराणसी की तरफ जाने वाली एक सवारी बस को रोककर पुलिस बल की टीम ने सघन चेकिंग किया तो बस के अंदर से एक व्यक्ति के पास से 10 किलो 500 ग्राम गांजा पाया गया. पुलिस ने बिना देर किए गांजा को बरामद कर मौके से व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि रविवार को एनएच दो पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बस से एक व्यक्ति आलोक रंजन कुमार उर्फ कल्लू को 10 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.