कैमूर। जन सुराज के रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज 03 सितंबर को एकदिवसीय दौर पर कैमूर पहुँचे। भभुआ स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। प्रेस वार्ता में उन्होंने नीतीश और तेजस्वी दोनों पर तीखा प्रहार किया। प्रशांत किशोर ने बिहार में चल रहे जमीन के सर्वे पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह से इसको लागू किया जा रहा है उससे अगले 6 महीने में हर घर, हर गांव- पंचायत में जमीन के मालिकाना हक के लिए झगड़े होगें। इस सर्वेक्षण को बिना किसी तरह की तैयारी और संसाधन की व्यवस्था किए शुरू किया गया है। यह ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कुछ दिन पहले बिहार में ज़मीन रिकॉर्ड का डिज़िटाइज़ेशन किया गया। जो की बिना किसी तैयारी के बाहरी एजेंसी के द्वारा करा दिया गया। जिसमें यह तय हुआ कि जो ज्यादा डिज़िटाइज़ेशन करेगा, उसे उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा। इसी के चलते हड़बड़ी में किसी की ज़मीन किसी के भाई के नाम और भाई की ज़मीन भतीजे के नाम पर कर दी गयी। जिससे गाँवो के स्तर पर कोहराम मच गया। इसलिए फिर से हड़बड़ी में बिना किसी तैयारी के ज़मीन सर्वे लाया गया जो की आने वाले समय में ज़मीन से संबंधित झगड़ो का सबसे बड़ा कारण बनेगा।प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग सही बता रहे हैं कि ये जो नीतीश का राज है ये अधिकारियों का जंगलराज है। लालू यादव के राज में तो अपराधी गन दिखाकर लोगों को लूटते थे लेकिन नीतीश सरकार के राज में अधिकारी कलम लगाकर जनता को लूट रहे हैं। नीतीश के अधिकारी कहते हैं कि आप पत्रकार हैं या फिर जनप्रतिनिधि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आपका पैसा लगेगा ही लगेगा। वहीं नीतीश कुमार की शराब नीति पर भी प्रशांत किशोर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन आज के परिवेश में आप गांव-गांव में जाकर देख लीजिए छोटे-छोटे बच्चों से बड़े माफियाओं के द्वारा शराब की होम डिलीवरी करवाई जा रही है।
PK का बड़ा ऐलान – रामगढ़ उप-चुनाव लड़ेगा जन सुराज
प्रशांत किशोर ने बताया की आगामी रामगढ़ उपचुनाव में जन सुराज का उम्मीदवार उतरेगा और निश्चित तौर पर जीतेगा भी। कैमूर की ज्यादातर सीटों पर अब तक कुछ ही परिवार के लोग चुनाव लड़ते है और जीतते हैं। अबकी बार चुनाव में प्रशांत किशोर खुद आकर जन सुराज के उम्मीदवार के लिए रणनीति बनाएँगे और उसको जीताकर विधानसभा भेजेंगे। अब रामगढ़ की जनता किसी नेता के बेटे के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चो के लिए वोट करेंगे।
प्रशांत आज भभुआ, मोहनियाँ, रामगढ़ और चैनपुर प्रखण्डो का दौरा करेंगे
प्रेस वार्ता के बाद प्रशांत किशोर रामगढ़ नगर पंचायत और चैनपुर हाटा नगर पंचायत में जन सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद भभुआ नगर परिषद की जनता से सर्किट हाउस में मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे। रात्रि में प्रशांत किशोर भभुआ के ही शारदा पैलेस होटल में कैमूर के बुद्धिजीवियों और प्रबुद्ध लोगों के साथ कैमूर की समस्याओं पर विचार विमर्श करेंगे।