Report : सोनू कुमार सिंह
झाझा- एनएच 333 स्थित ढिबा गांव के पास स्कॉर्पियो और बीड़ी पता से लदा ई रिक्शा के बीच भयंकर टक्कर हुआ जिसमें ई रिक्शा सड़क के बीचों बीच पलट गया और चालक की मौत मौके स्थल पर ही हो गया। मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 बैजलपुरा मुहल्ले के रहने वाले 52 वर्षीय गफ्फार अंसारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी वार्डवासियों सहित परिजनों को मिलने पर लोग घटना स्थल पर पहुंचकर मुख्य मार्ग को जाम कर कार्रवाई स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया। घटना की जानकारी पुलिस को भी मिलने पर एसएचओ संजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेने के बाद मामला शांत करने की कोशिश किया लेकिन लोग अपनी मांगों को लेकर डटे हुए थे। जिसके बाद झाझा सीओ का प्रभार सम्भाले गिद्धौर सीओ आरती भूषण, नप मुख्य पार्षद संजय यादव घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को काफी समझाने बुझाते हुए सरकारी लाभ देने, स्कॉर्पियो चालक पर कानूनी कार्रवाई करने का पदाधिकारी, मुख्य पार्षद के दिए गए आश्वासन पर लोग अपना गुस्सा शांत किया और फिर पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेजकर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई। वही घटना के बाद लगभग 3 घण्टे तक सड़क जाम रहा।
ई रिक्शा में टक्कर मारने के बाद फरार हुए स्कॉर्पियो का नम्बर प्लेट फंसा रह गया जिसे मौजूद लोगों ने पुलिस को सौंपा जिसके बाद पुलिस ने बरामद नम्बर प्लेट से स्कॉर्पियो मालिक का पता लगाया जिससे स्कॉर्पियो मालिक की पहचान लक्ष्मीपुर प्रखंड के जिनहारा गांव निवासी प्रभाकर कुमार यादव के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने मोहनपुर थाना को घटना को लेकर पूरी जानकारी दिया।
एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो मालिक का पता चल चुका है और उसपर कानूनी कार्रवाई को लेकर मोहनपुर थाना को वाहन, चालक की गिरफ्तारी के लिए कहा गया। पुलिस के द्वारा वाहन जब्त करने, चालक पर कार्रवाई करने को लेकर जुटी है।