शराबी कैमूर में खुलेआम प्रशासन को दिखा रहे अंगूठा
Report: पंचम कुमार
चैनपुर| मामला बिहार के कैमूर जिले में स्थित चैनपुर प्रखंड का है जहां शराब बिक्री और शराब पीने वाले लोग कैमूर प्रशासन को अंगूठा दिखाते नजर आ रहे हैं।एक तरफ बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके अधिकारी पूर्णतः शराब बंदी का दावा करते हैं वहीं दूसरी तरफ चैनपुर प्रखंड के एक न्यू प्राथमिक विद्यालय चंदा जो कि शिक्षा का मंदिर है उसके प्रांगण में शराब के खाली थैलों का अम्बर लगा हुआ है।
चंदा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि चंदा जैसे छोटे गांव में शराब तस्करी आसानी से होती है और बिकती भी है चैनपुर मात्र मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर है और चैनपुर थाना से 3 किलोमीटर दूरी पर है ।अब सुशासन बाबू के बिहार में खुले आम शिक्षा के मंदिर में शराब के खाली पैकेट का अंबार लगना कैमूर पुलिस और प्रशासन को सीधा चुनौती देना है।
हालांकि बीते कुछ दिनों पहले ही पटना में शराब माफियाओं के कमर तोड़ने और शराब बंदी कानून को बेहतर ढंग से लागू करने को लेकर कैमूर डीएम सावन कुमार को सम्मानित भी किया गया था अब ऐसे में प्रशासन के नाक के नीचे से शराब कारोबारियों का कारोबार फालना फूलना कैमूर प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है।