Report: मंटू कुमार
रामगढ़| शनिवार के शाम अनियंत्रित बाइक से गर्भवती महिला गिरने से घटनास्थल पर मौत हो गया . जबकि दो मासूम घायल हो गये आनंन-फ़ानन में स्थानीय लोगों द्वारा तीनों लोगों को रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर गर्भवती महिला को देखते ही मृत् घोषित कर दिया .जबकि दो मासूम को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है ।
मृत महिला का पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठकुरा गांव का रहने वाले विजेंद्र यादव की पत्नी सोनम देवी 26 वर्षीय बताया जाता है. वहीं घायल मासूम आयुष कुमारी 1 वर्ष व 4 साल का सनी बताया जाता है. वहीं रेफर अस्पताल में आए परिजनों द्वारा बताया गया कि अपने (नईहर) मोहनिया थाना क्षेत्र के भलुही गांव से अपने भाई के साथ ससुराल ठकुरा जाने के क्रम में उपाध्यायसागर पुल के समीप बाइक अनियंत्रित होने से गिरकर मौत हो गया. जबकि दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची रामगढ़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर कागजी परिक्रिया करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया.