सहायक अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष ने शिक्षकों के 7 बड़ी समस्याओं को सुलझाने की रखी मांग
रिपोर्ट:- अमित कुमार
कोडरमा:- राज्यभर में कार्यरत सहायक अध्यापकों के लिए झारखंड सरकार की तरफ से कुछ सुविधाओं के लाभ देने की घोषणा की गई है जिसके चिट्ठी भी जिलों में निर्गत हुई है। लेकिन जिले में शिक्षकों की सुविधा बहाल के लिए किये जा रहे कार्यों में शिथिलता को लेकर सहायक अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र राय ने जिला शिक्षा अधीक्षक को सभी सहायक अध्यापकों की 7 गंभीर मुद्दों को बहाल करने को लेकर एक पत्र लिखा है।
उन्होंने अविलंब सभी समस्याओं को निराकरण करने की मांग की है। किए गए मांग में जिले के सभी छूटे हुए सहायक अध्यापकों का 15 नवंबर के पहले ईपीएफ काटकर मानदेय भुगतान करने की मांग, आधार कार्ड में त्रुटि वाले सहायक अध्यापकों को एक महीना का समय देते हुए जिले में कैंप लगवाकर सुधार करवाने की मांग, नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले सभी सहायक अध्यापकों का जनवरी 2023 से 4% की वृद्धि एरियर के साथ भुगतान करने की मांग, कोडरमा जिला के अध्यापकों जिनका 4% वृद्धि माह अगस्त से मौखिक आदेश पर रोक लगाया गया है सभी का एरिया के साथ दिसंबर 2024 में भुगतान की मांग, चुनाव कार्य में घायल 2 सहायक अध्यापकों को मेडिकल खर्च सहित बेड रेस्ट का मानदेय भुगतान की मांग, हिंदी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, से योग्यता बढ़ाए गए 13 सहायक अध्यापकों की सेवा बहाल किए जाने की मांग सहित पूर्व में बायोमेट्रिक नहीं बनने वाले सहायक अध्यापकों का मानदेय भुगतान किए जाने की मांग शामिल है।
जिला अध्यक्ष वीरेंद्र राय ने कहा कि जिले में सहायक अध्यापकों की भूमिका अग्रणी है एवं आज भी वह अल्प मानदेय पर समर्पण रूप से शिक्षा विभाग ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन की हर एक महत्वपूर्ण कार्य में अपनी दक्षता देते रहे हैं, ऐसे में उनके समस्याओं का समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन करने से भी संघ पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने सहायक अध्यापकों की सुविधाओं के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से 7 बिंदुओं को अभिलंब लागू करने की मांग की है।