रिपोर्ट : मंटू कुमार
रामगढ़:रविवार की दोपहर गांव के खेत के बघार में काम करने के दौरान एक व्यक्ति को सर्प के काटने से मौत हो गया , मृतक का पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के तैरथा गांव निवासी स्वर्गीय सुदर्शन बिंद का पुत्र शिव मूरत बिंद 45 वर्षीय बताया जाता है।
शव के साथ रामगढ़ थाना परिसर में आए परिजनों द्वारा बताया गया कि रविवार की दोपहर खेत में काम कर रहे हैं एक व्यक्ति को सांप के काटने से मौत हो गया, परिजनों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सांप के काटने के बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अमवा के सती स्थान जाने के बाद कुछ स्थिति ठीक रही, परंतु कुछ देर बाद हालात बिगड़ने के बाद मौत हो गया, सुचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमाडम् के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।