संघर्ष कर रहे प्रत्याशी ने 13 नवंबर को मतदान करने को किया अपील।
कोडरमा विधानसभा का चुनावी माहौल पूर्ण रूप से गर्म हो चुका है। ऐसे में बड़े-बड़े दल के नेता अपने स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतरे हैं वही राष्ट्रीय दल बसपा के युवा उम्मीदवार प्रकाश अंबेडकर अपने दमखम पर क्षेत्र में चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। कोडरमा में सोमवार की संध्या 5:00 बजे प्रचार थम चुका है। क्षेत्र के गरीब पिछड़े और दलित मतदाताओं को संबोधित करते हुए प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि आजादी के पहले से यह समाज संघर्ष कर रहा है।
आज भी मूलभूत सुविधाएं और सम्मान के लिए लोग संघर्षरत है। उन्होंने विधानसभा के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक दलित का बेटा होने के नाते में आप सभी की उत्थान का संकल्प लिया हूं और चुनाव जीतने पर हर वर्ग के लोगों का अधिकार दिलाना मेरी प्राथमिकता में होगी। बताते चलें कि बसपा युवा प्रत्याशी प्रकाश आंबेडकर शुरू से समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी बड़ी भूमिका में रहे हैं।
दलित नेता के रूप में पहचाने जाने वाले श्री अंबेडकर गरीबों और असहाय जनता के काफी करीबी रहे हैं। अपने दल बल के साथ चुनाव प्रचार के अंतिम समय तक उन्होंने अपनी पार्टी की उद्देश्यों को बताते हुए लोगों को अपने पक्ष में भारी मतों से वोट करने की अपील की है।