लोकतंत्र के महापर्व में नौनीहालों की अभिभावकों से मासूम अपील
रिपोर्ट : अमित कुमार
कोडरमा | लोकतंत्र का पर्व महान, शत प्रतिशत हो मतदान। मम्मी-पापा भूल न जाना वोट डालने जरूर जाना, कोई मतदाता छूटे ना संकल्प हमारा टूटे ना आदि मतदान स्लोगन के साथ मुहिम को लेकर झुमरी तिलैया शहर स्थित सरकारी स्कूल उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैया बस्ती में नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। मतदान का महत्व बताने और बूथ पर जाकर मतदान डालने के उद्देश्य से नौनीहालों के द्वारा अपने अपने अभिभावकों को प्रेरित किया गया।
शिक्षक अमित कुमार के निर्देशन में बच्चों ने विद्यालय परिसर में वोट शब्द के आकार में आकर्षक मानव श्रृंखला बनाई। सभी बच्चों ने विद्यालय में अभिभावकों को सबसे पहले मतदान के लिए घर से भेजने का संकल्प लिया गया। शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर चुनाव में सत प्रतिशत मतदान को लेकर बच्चों द्वारा भी जागरूकता अभियान करवाने का निर्देश है ऐसे में विद्यालय में जागरूकता के लिए बच्चों की पहल से उनके अंदर लोकतंत्र की समझ बढ़ती है।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की करते हुए कहा कि अपने बहुमूल्य वोट को क्षेत्र के अच्छे एवं सच्चे जनप्रतिनिधि को दें ताकि आने वाला 5 वर्ष विधानसभा के सभी जनता एवं क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर साबित हो। विद्यालय में मुख्य रूप से बाल संसद की प्रधानमंत्री देविका कुमारी उप प्रधानमंत्री आरव कुमार प्रबंधन समिति की अध्यक्ष प्रेमा देवी, उपाध्यक्ष संतोष दास, संयोजिका सरिता देवी, शिक्षिका राजकुमारी देवी सहित विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे।